अहमद रजा की रिपोर्ट
कोठीभार – महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्य बली मौर्य के पर्यवेक्षण में थाना कोठीभार पुलिस टीम दिनांक 23.03.2023 दिन गुरुवार को मु0अ0सं0 116/2023 धारा 304,323,504,506 भादवि थाना कोठीभार महराजगंज से सम्बन्धित अभियुक्त श्रीकान्त पुत्र जनार्दन निवासी बसडीला इन्नर टोला थाना कोठीभार जनपद महराजगंज उम्र करीब 50 वर्ष को स्टेट तिराहा सिसवा बाजार से गिरफ्तार कर न्यायालय महराजगंज रवाना किया गया।जहां से उक्त अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments