Unity Indias

Uncategorized

आठ साल के मीरान ने रखा पहला रोज़ा।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

बक्शीपुर के एमएसआई इंटर कॉलेज में शिक्षक शाहिद नबी व जैनब खातून के 8 वर्षीय पुत्र मीरान नबी ने रमज़ान का पहला रोज़ा रखा और दिनभर इबादत की। भूख व प्यास की शिद्दत भी सेंट जोसेफ स्कूल सिविल लाइन के कक्षा तीन में पढ़ने वाले मीरान के हौसलों के आगे पस्त नजर आई। शाम में पूरे परिवार ने अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए रोज़ा इफ्तार किया। खूब तोहफा व दुआ मिली। मुबारकबाद पेश करने वालों में गुलाम नबी, रौशन आरा, शमीम आरा, शायान नबी, ताबिश, हारिस, इमायला नबी, शीरीन, हेरा, अरीबा आदि शामिल है। वहीं उरुवा क्षेत्र के देवराजपर गाँव निवासी हाजी हकीक खान की 6 वर्षीय पुत्री आरफा और मुशीर खान के 7 वर्षीय पुत्र जीशान ने इस रमजान का पहला रोजा रखकर खूब इबादत की। बशारतपुर के रहने वाले मिर्जा इरफान की पुत्री मिर्जा समरीन ने पहला रोजा रखा।

Related posts

अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास बेस्ट के CNG बस मे लगी आग, कोई यात्री घायल नहीं।

Abhishek Tripathi

प्रदीप पांडेय चिंटू और संदीप सिंह की फिल्म “भारत भाग्य विधाता”

Abhishek Tripathi

दो दर्जन घरों पर चला बुलडोजर

Abhishek Tripathi

Leave a Comment