गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
मजलिस असहाबे कलम गोरखपुर द्वारा प्रकाशित ‘तज्किरा सैयदना अमीर मुआविया’ नामक पुस्तक का विमोचन चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में उलमा ए किराम द्वारा किया गया। पुस्तक में इस्लाम धर्म के ताल्लुक से कई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक बातों का उल्लेख किया गया है।