Unity Indias

Search
Close this search box.
महाराजगंज

एक पिकप पर 20 गठिया माल सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुटी पुलिस



महराजगंज : नौतनवां तहसील क्षेत्र की बरगदवा पुलिस इन दिनों तबतोड़ तस्करो की कमर तोड़ने में लगी हुई हैं।
एसपी डॉ कौस्तुभ के निर्देश के बाद पुलिस तस्करो के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही में जुटी हैं।इसी क्रम में एक पिकप पर 20 गठिया माल बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव मय पुलिस टीम द्वारा आज शुक्रवार को बहद ग्राम कनरी से एक व्यक्ति के कब्जे से एक अदद पिकअप पर लदे 20 बन्डल कपड़ा मय पिकअप बरामद कर अन्तर्गत कस्टम अधिनियम में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए 20 बन्डल कपड़ा व पिकअप संख्या UP56 AT 2351 मय अभियुक्त को कस्टम कार्यालय ठूठीबारी दाखिल करने हेतु भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण कलीम अंसारी पुत्र बदरू अंसारी ग्राम पिपरा थाना बरगदवा जनपद महराजगंज को चालान किया गया ।
इस दौरान थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव ,का0 अमन सिंह ,का0 अरबिन्द यादव ,कां0 पंकज कुमार मौजूद रहें।

Related posts

नवयुवक लड़की का ट्रेन से हुआ भीषण हादसा (नैतनवा गोरखपुर रूट

Abhishek Tripathi

एसओजी,स्वाट और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना की जा रही जांच

Abhishek Tripathi

जनसुनवाई कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण के संबंध में दिया डीएम को दिया ज्ञापन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment