महराजगंज : भारत नेपाल सीमा पर तैनात 22वीं वाहिनी एसएसबी जवानों ने बॉर्डर के करीब में नेपाल भेजे जा रहे नौ बोरी यूरिया, 55 लीटर डीजल, चार बाइक समेत चार लोगो को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम चौकी दूठीबारी को सुपूर्द कर दिया। मुखबिर की सूचना पर 22वीं वाहिनी एसएसबी टीम ने भारत नेपाल सीमा से लगभग 300 मीटर दूर भरवलिया गांव के समीप पिलर संख्या 505/10 पर तस्करी के जरिए नेपाल भेजे जा रहे चार बाइक पर लदे नौ बोरी यूरिया खाद समेत 55 लीटर डीजल बरामद करते हुए चार लोगो क्रमशः मुकेश, उपेंद्र, अखिलेश निवासी कड़जा व अशोक गुप्ता निवासी ठूठीबारी को पकड़ लिए।
Related posts
- Comments
- Facebook comments