मुंबई
बिहार के छोटे-से गाँव से बड़े सपने लेकर निकले एक्टर पंकज त्रिपाठी को आज बॉलीवुड की दुनिया का जाना-माना नाम बन गया है। बच्चे से लेकर बुज़ुर्ग तक, टीवी से लेकर OTT तक.. कौन नहीं पहचानता आज अभिनेता पंकज त्रिपाठी को!!
वह न केवल अपने बेहतरीन अभिनय से, बल्कि अपनी सादगी से भी हम सबके दिल में एक जगह बनाए बैठे हैं। भले ही आज उनका नाम भारत के बड़े सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है। लेकिन वह आज भी ज़मीन और अपने गाँव से जुड़े हुए हैं। उनके हर शब्द, स्वभाव और हर हरकत इस बात का सबूत हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपना सरल व्यक्तित्व दर्शाते हुए एक ऐसा नेक काम किया है जो कई लोगों को प्रेरणा देता है।
त्रिपाठी जी ने अपने गाँव बेलसंड के सरकारी स्कूल को रेनोवेट कराने में बड़ा योगदान दिया, जिससे गाँव का स्कूल चमचमा उठा है और इस काम के लिए शासन और प्रशासन ने भी उनकी सराहना की है। अपनी इसी सरलता और सहजता के कारण ही यह अभिनेता आज बहुत से युवाओं के लिए एक इंस्पिरेशन हैं।जो उनकी सराहना के पात्र है।
Related posts
- Comments
- Facebook comments