Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
मनोरंजन

एक प्रयास से चमचमा उठा गाव का सरकारी स्कूल





मुंबई


बिहार के छोटे-से गाँव से बड़े सपने लेकर निकले एक्टर पंकज त्रिपाठी को आज बॉलीवुड की दुनिया का जाना-माना नाम बन गया है। बच्चे से लेकर बुज़ुर्ग तक, टीवी से लेकर OTT तक.. कौन नहीं पहचानता आज अभिनेता पंकज त्रिपाठी को!!
वह न केवल अपने बेहतरीन अभिनय से, बल्कि अपनी सादगी से भी हम सबके दिल में एक जगह बनाए बैठे हैं। भले ही आज उनका नाम भारत के बड़े सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है। लेकिन वह आज भी ज़मीन और अपने गाँव से जुड़े हुए हैं। उनके हर शब्द, स्वभाव और हर हरकत इस बात का सबूत हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपना सरल व्यक्तित्व दर्शाते हुए एक ऐसा नेक काम किया है जो कई लोगों को प्रेरणा देता है।
त्रिपाठी जी ने अपने गाँव बेलसंड के सरकारी स्कूल को रेनोवेट कराने में बड़ा योगदान दिया, जिससे गाँव का स्कूल चमचमा उठा है और इस काम के लिए शासन और प्रशासन ने भी उनकी सराहना की है। अपनी इसी सरलता और सहजता के कारण ही यह अभिनेता आज बहुत से युवाओं के लिए एक इंस्पिरेशन हैं।जो उनकी सराहना के पात्र है।

Related posts

फिल्म कलयुग के राम का मुंबई में हुआ स्क्रीनिंग

Abhishek Tripathi

अभिनेत्री से बनी निर्मात्री ‘ सोनालिका प्रसाद ‘ पहली फिल्म ” मेरे हम सफर

Abhishek Tripathi

फिल्मी कलाकारों की मांग पर मंत्री ने दिया आश्वासन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment