महाराजगंज:
थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा गौनरिया बाबू में प्रभारिनिरीक्ष के अगुवाई में चौपाल लगा कर मौके पर ग्रामसभा में जमीनी विवाद समेत अन्य विवादो को समझ कर मौके पर ग्राम सभा के लोगो के सामने उपनिरीक्षक ओमप्रकाश, का. अमरेश पासवान,का. सत्यप्रकाश द्वारा मौके पर निपटारा किया गया मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेंद्र पटेल ,के साथ ग्रामीण सत्येंद्र पटेल,आशुतोष पाण्डेय,श्यामसुंदर,सुखसागर सिंह,अभिषेक,रामनरेश व अन्य लोग मौजूद रहे।
कोतवाली पुलिस द्वारा ग्रामसभा में चौपाल लगा विवादों को सुलझाने का किया गया प्रयास
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments