*रवि तिवारी बने जिला देवरिया के खलनायक राघव पांडेय की भूमिका में नजर आएंगे।*
भोजपुरी सिनेमा जगत में अपने निर्देशन और खलनायकी से अपना प्रचम लहरा चूके है रवि तिवारी भोजपुरी सिनेमा में एक से बढ़कर एक सुपर हिट फिल्मों में मुख्य सहायक निर्देशन का कार्य कर चुके है। साथ ही साथ बहुत सी सारी फिल्मो में अपने अभिनय से दर्शको के चहेता बन चुके है। आपको बता दे कि अभी हाल में ही हिंदी वेब सीरीज ‘जिला देवरिया’ की सूटिंग में बतौर सहायक निर्देशन और खलनायक की भूमिका अदा किए है। हिंदी वेब सीरीज “जिला देवरिया” रवि तिवारी एक खतरनाक विलन राघव पांडेय के किरदार में नजर आएंगे। ये वेब सिरिज माफिया की कहानी पे आधारित है। रवि तिवारी ने निर्देशक अशोक अत्रि के बाड़े में कहे कि अगर अशोक सर नही होते तो इतना बड़ा और इतनी जिम्मेदारी वाला कैरेक्टर मैं नही कर पाता किउंकि अशोक सर दिल से सिनेमा को बनाते है। और एक एक रिएक्शन और और एक्टिंग पर बहुत घ्यान रखते है , उनसे एक्टिंग का बहुत सारी बारीकियां सीखने को मिली इसके लिए अशोक सर को मैं धन्यवाद कहना चाहता हु। बस आप सभी का प्यार ऐसे ही मिलता रहे और जब भी ये वेब सिरिज आये एक बार जरूर देखिए आप सभी को बहुत बहुत पसंद आएगा।
‘जिला देवरिया’ निर्माता चुन्नू सिंगापुरी है। निर्देशक अशोक त्रिपाठी अत्री है। डीओपी आशुतोष मिश्रा , शिवम एन्ड टीम है। मुख्य सहायक निर्देशक रवि तिवारी , चंदन कश्यप है। सहायक निर्देशक परी है। प्रोडक्शन हेड अखिलेश जायसवाल है। मुख्य भूमिका में चुन्नू बाबू सिंगापुरी , नेहा , रवि तिवारी , चंदन कश्यप , मनोज द्विवेदी , साहिल शेख , पुन्नू पांडेय , नूर अहमद , गुड्डू राणा , आदि अन्य कलाकार नजर आएंगे
Related posts
- Comments
- Facebook comments