Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
मनोरंजन

मुख्य सहायक निर्देशक के साथ साथ एक अच्छे खलनायक भी है :- रवि तिवारी



*रवि तिवारी बने जिला देवरिया के खलनायक राघव पांडेय की भूमिका में नजर आएंगे।*

भोजपुरी सिनेमा जगत में अपने निर्देशन और खलनायकी से अपना प्रचम लहरा चूके है रवि तिवारी भोजपुरी सिनेमा में एक से बढ़कर एक सुपर हिट फिल्मों में मुख्य सहायक निर्देशन का कार्य कर चुके है। साथ ही साथ बहुत सी सारी फिल्मो में अपने अभिनय से दर्शको के चहेता बन चुके है। आपको बता दे कि अभी हाल में ही हिंदी वेब सीरीज ‘जिला देवरिया’ की सूटिंग में बतौर सहायक निर्देशन और खलनायक की भूमिका अदा किए है। हिंदी वेब सीरीज “जिला देवरिया” रवि तिवारी एक खतरनाक विलन राघव पांडेय के किरदार में नजर आएंगे। ये वेब सिरिज माफिया की कहानी पे आधारित है। रवि तिवारी ने निर्देशक अशोक अत्रि के बाड़े में कहे कि अगर अशोक सर नही होते तो इतना बड़ा और इतनी जिम्मेदारी वाला कैरेक्टर मैं नही कर पाता किउंकि अशोक सर दिल से सिनेमा को बनाते है। और एक एक रिएक्शन और और एक्टिंग पर बहुत घ्यान रखते है , उनसे एक्टिंग का बहुत सारी बारीकियां सीखने को मिली इसके लिए अशोक सर को मैं धन्यवाद कहना चाहता हु। बस आप सभी का प्यार ऐसे ही मिलता रहे और जब भी ये वेब सिरिज आये एक बार जरूर देखिए आप सभी को बहुत बहुत पसंद आएगा।

‘जिला देवरिया’ निर्माता चुन्नू सिंगापुरी है। निर्देशक अशोक त्रिपाठी अत्री है। डीओपी आशुतोष मिश्रा , शिवम एन्ड टीम है। मुख्य सहायक निर्देशक रवि तिवारी , चंदन कश्यप है। सहायक निर्देशक परी है। प्रोडक्शन हेड अखिलेश जायसवाल है। मुख्य भूमिका में चुन्नू बाबू सिंगापुरी , नेहा , रवि तिवारी , चंदन कश्यप , मनोज द्विवेदी , साहिल शेख , पुन्नू पांडेय , नूर अहमद , गुड्डू राणा , आदि अन्य कलाकार नजर आएंगे

Related posts

फिल्मी कलाकारों की मांग पर मंत्री ने दिया आश्वासन

Abhishek Tripathi

पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई निर्माता सुल्तान अंसारी की एक साथ कई अल्बम की शूटिंग

Abhishek Tripathi

_हास्य अभिनेता संजय महानंद “गोधना” की भोजपुरी फिल्म जगत में धूम_*

Abhishek Tripathi

Leave a Comment