Unity Indias

Uncategorized

बच्चे को दूध पिलाने से न रोज़ा टूटता है, न ही वुजू – उलमा किराम



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत द्वारा जारी रमज़ान हेल्पलाइन नंबरों पर रविवार को सवाल-जवाब का सिलसिला जारी रहा। लोगों ने नमाज़, रोज़ा, जकात, फित्रा आदि के बारे में सवाल किए। उलमा किराम ने क़ुरआन व हदीस की रोशनी में जवाब दिया। इन नम्बरों पर आप भी सवाल कर जवाब हासिल कर सकते हैं : 9956971232, 7860799059, 8896678117, 7388095737, 8563077292, 8249333347, 9598348521, 9616089661

1. सवाल : रोज़े की हालत में बच्चे को दूध पिलाना कैसा क्या इससे रोज़ा टूट जाएगा? (मिस्बाह, रसूलपुर)

जवाब : नहीं। रोज़े की हालत में बच्चे को दूध पिलाने में कोई हर्ज नहीं न ही इससे रोज़ा टूटता है और न ही वुजू। (मुफ्ती अख़्तर हुसैन मन्नानी)

2. सवाल : क्या खूनी बवासीर से रोज़ा टूट जाता है? (शादाब, बड़गो)

जवाब : नहीं खूनी बवासीर से रोज़े पर कोई असर नहीं पड़ता। (मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी)
————-

Related posts

संगोष्ठी सह सम्मान समारोह की सफलता के लिए पत्रकारों ने की बैठक

Abhishek Tripathi

NGO प्रजापति समाज विकास मंडल रजि. संस्था की बैठक संपन्न धूम धाम से मनाया गया श्रीयादे माता जी की जयंती

Abhishek Tripathi

पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा किया गया निरीक्षण*

Abhishek Tripathi

Leave a Comment