Unity Indias

उत्तर प्रदेश

रोजा खजूर, छुहारा या पानी से खोलें – मुफ़्ती मेराज



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक के इमाम मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने बताया कि पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया है कि हमेशा लोग खैर के साथ रहेंगे जब तक इफ्तार में जल्दी करेंगे। जैसे ही सूर्यास्त का यकीन हो जाए बिला देर किए खजूर या पानी वगैरा से रोजा खोल लें। रोजा खोलकर दुआ मांगें। पैग़ंबरे इस्लाम ने फरमाया कि मेरी उम्मत मेरी सुन्नत पर रहेगी जब तक इफ्तार में सितारों का इंतजार न करेगी। इस हदीस पाक में भी इफ्तार में जल्दी करने की ताकीद फरमाई गई है और यह खुशखबरी भी दी गई है कि जब तक मेरी उम्मत इफ्तार में जल्दी करेगी मेरी सुन्नत पर कायम रहेगी। पैग़ंबरे इस्लाम ने फरमाया कि जब तुम में कोई रोजा इफ्तार करें तो खजूर या छुहारे से इफ्तार करे कि वह बरकत है और अगर न मिले तो पानी से कि वह पाक करने वाला है। इस हदीस से यह तरगीब दिलायी गई है कि हो सके तो खजूर या छुहारा ही से रोजा इफ्तार किया जाए कि यह सुन्नत है और अगर खजूर मयस्सर न हो तो फिर पानी से इफ्तार कर लो कि यह भी पाक करने वाला है।

Related posts

पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सतत संघर्षशील रहेगी – ध्रुव कुमार मिश्रा 

Abhishek Tripathi

रमज़ान के दूसरे जुमे पर मस्जिदों में अदा की गयी नमाज़, अमनो सलामती की मांगी गई दुआ।

Abhishek Tripathi

इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनिजेशन के तत्वाधान में उमराह कर लौटे इक़रार अहमद ,सदर, दरगाह मुबारक खान शहीद का पुरज़ोर इस्तक़बाल।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment