Unity Indias

उत्तर प्रदेश

छ: साल के मासूम बच्चे ने रखा पहला रोजा।



पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद आकिब अंसारी ने मोहम्मद हसनैन को मुबारकबाद पेश किया।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हाजी जलालुद्दीन कादरी के मासूम से भांजे मोहम्मद हसनैन ने मात्र 6 साल की उम्र में रमजान उल मुबारक का पहला रोजा रखकर अमन, शांति व मासूमियत की एक मिसाल कायम की है। मात्र 6 साल की उम्र में मोहम्मद हसनैन ने कुरान मजीद को तीन बार मुकम्मल किया है। इस अवसर पर हाजी जलालुद्दीन कादरी के आवास पर इफ्तार पार्टी का भी आयोजन किया गया। जिसमें गोरखपुर शहर के काफी गणमान्य लोगों ने मोहम्मद हसनैन के मुस्तकबिल के लिए खूसूसी दुआ की। इस अवसर पर डॉ सदरूद्दीन वारसी, वार्ड नंबर 32 शहीद अशफाक उल्लाह नगर तुर्कमानपुर से पार्षद पद के उम्मीदवार मोहम्मद आकिब अंसारी, मोहम्मद अतीक अंसारी, मकसूद अली, शफीक अहमद, नुरुल हुदा, अयान अहमद निजामी, इंजीनियर मिन्नत गोरखपुरी आदि लोगों ने मुबारकबाद पेश किया और बहुत ढेर सारी दुआओं से नवाजा।

Related posts

हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया आज़म खाँ का पुत्र अब्दुला आज़म, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में कोर्ट ने सुनाई थी सजा

Abhishek Tripathi

भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह संकल्प के छठे शतक पर सत्याग्रहीयों ने काटा केक

Abhishek Tripathi

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, शान से लहराया तिरंगा। 

Abhishek Tripathi

Leave a Comment