Unity Indias

Uncategorized

लड़की का ट्रेन से हुआ भीषण हादसा हालत गंभीर (नैतनवा गोरखपुर रूट)

संवाददाता:प्रदुमन कुमार

गोरखपुर नौतनवा रेलवे रूट पर भगवतनगर, पुरंदरपुर लोग विद्यापीठ नगर के बीच भगवतनगर मे सुबह करीब 9:00 बजे एक लड़की ट्रेन की पटरी पर ट्रेन से कट गई, उसके दोनों हाथ बुरी तरीके से कटे हुए नजर आए लडकी कहां की है इसका पता लग नहीं पाया है, अगर सूत्रों की मानें तो बताया जा रहा है की लड़की की आत्महत्या प्रेम प्रसंग के कारण हो सकता है क्योंकि पटरी की बीच की सतह पर आई लव यू सॉरी लिखा पाया गया ,मौजूदा लोगों की मदद से एंबुलेंस बुलाने का कार्य किया गया वहीं प्रशासन को भी खबर कर दी गई क्षेत्रीय लोगों को लग रहा था कि लडकी जिंदा है लेकिन मौजूदा हालत को देखते हुए उसका बच पाना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इस एक्सीडेंट में उसने अपने दोनों हाथ गंवा दिए हैं और बुरी तरीके से जख्मी भी हुई है लडकी के कपड़ों के चिथड़े मच गये है एक अनुमान के अनुसार लड़की की उम्र 22 से 26 साल के बीच हो सकती हैं।

Related posts

निर्माता रत्नाकर कुमार ने खेसारी लाल यादव के साथ की भोजपुरी ‘वीर हनुमान’ की घोषणा

Abhishek Tripathi

मुक़द्दस रमज़ान में दुनियाभर में बरेलवी हाफिज़ो की गूँजेगी किरत।

Abhishek Tripathi

रमजान की रातों में इबादत से गुनाह होंगे माफ – कारी अनस

Abhishek Tripathi

Leave a Comment