Unity Indias

राजस्थान

गजसिंहपुर में ध्वज यात्रा का हुआ आयोजन,हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है श्री राम जन्मोत्सव पर्व,श्री राम जयकारों से गूंजा शहर,



डी एल सारस्वत

खबर विस्तार से :- गजसिंहपुर में रामनवमी पर्व श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जा रहा है, रामनवमी के उपलक्ष में धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से चार दिवसीय राम जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है,जिसका शुभारंभ आज श्री राम ध्वजा यात्रा के साथ हुआ जहां श्री राम ध्वजा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने हाथ में ध्वज के लिए हुए श्रीराम के जयघोष करते हुए ध्वज यात्रा निकाली, इस ध्वज यात्रा का शुभारंभ हनुमान मंदिर में से हुआ, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली गई, इस ध्वज यात्रा का जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया और यात्रा में शामिल श्रद्धालुओ के लिए फल फ्रूट और नाश्ते की व्यवस्था की गई,इस ध्वज यात्रा में पैदल व बाइक सवार शामिल हुए,प्रधान इंदर काठपाल ने बताया की श्री राम ध्वजा यात्रा के उपरांत गजसिंहपुर के श्री अरोड़वंश धर्मशाला में 28-29 मार्च रात्रि को श्रीराम कथा का आयोजन होगा जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक धीरज बावरा प्रभु श्री राम का गुणगान करेंगे,जिसके बाद 30 मार्च श्री रामायण पाठ भोग और इलाके की सुख समृद्धि के लिए हवन का आयोजन किया जाएगा,गजसिंहपुर के श्री अरोड़वंश हनुमान मंदिर धर्मशाला समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित करवाया जाएगा, इस मौके पर श्री रोड वंश हनुमान मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है।

Related posts

जयपुर में 18 जनवरी को जुटेंगे इस्लामी विद्वान।

Abhishek Tripathi

सूखे और गीले कचरे का निस्तारण वैज्ञानिक पद्धति से होगा

Abhishek Tripathi

मुस्लिम समुदाय सूर्य नमस्कार के आयोजन का बहिष्कार करें- जमियत उलेमा-हिन्द प्रदेश

Abhishek Tripathi

Leave a Comment