Unity Indias

महाराजगंज

विकलांगजनो के कष्ट में सहभागी बनना बड़े ही पूण्य का कार्य नौतनवा विधायक



वेद प्रकाश दुबे

जिला प्रशासन एवं जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग महराजगंज के सौजन्य से नौतनवा ब्लाक परिसर में आयोजित ट्राई साइकिल एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में पहुचे मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने 27 ट्राई साइकिल 12 सुनने की मशीन 4 स्मार्टकेन व 1 व्हीलचेयर वितरित किया
इस अवसर पर नौतनवा विधायक ने बताया कि किसी के कष्ट में सहभागी बनना बड़े ही पूण्य का कार्य है हमारी सरकार ने बिना जाति -धर्म देखे व बिना भेदभाव के सभी तक लाभ पहुचाने का कार्य किया हैं यह कार्यक्रम समाज मे विकलांग जनो के सामजिक व आर्थिक पिछड़े पन को दूर करने में काफी सहायक सिद्ध होगा इस अवसर पर नौतनवा नगर पालिका के नि0 अध्यक्ष गुड्डू खान खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय अखिलेश त्रिपाठी,प्रदीप पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, प्रदीप सिंह, अमन शुक्ला, ब्रिजेन्द्र श्रीवास्तव,शनि गोस्वामी के अलावा दिनेश कौशल, रामचन्द्र, पतिराज, राजू, इंद्रावती आदि विकलांग जन उपस्थित रहे।

Related posts

एसएसबी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत किसानों में बांटा गया मुर्गी चूजा और फलदार पौधा

Abhishek Tripathi

मीरा भायंदर शहर में कई विकास कार्यों का हुआ शुभारंभ

Abhishek Tripathi

आचार संहिता लगते ही जगह-जगह से हटने लगे पोस्टर

Abhishek Tripathi

Leave a Comment