Unity Indias

महाराजगंज

मैरी शिवान में अज्ञात अर्धजला शव मिलने से मचा हड़कंप हत्या की आशंका



अहमद रजा की रिपोर्ट

ठूठीबारी – महराजगंज ।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के थाना कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मैरी के शिवान में अज्ञात अर्धजला शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मैरी के शिवान में दिनांक 28/03/2023 दिन मंगलवार को ग्राम सभा बोदना से ग्राम सभा मैरी को जाने वाली सड़क मार्ग पर सड़क के किनारे अज्ञात अर्धजला शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आने जाने वाले राहगीरों द्वारा पुलिस को लगभग सुबह दस बजे सूचना मिली तत्काल ठूठीबारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी। संवाददाता के अनुसार घटना की जानकारी सुबह दस बजे उस वक्त सामने आई जब स्थानीय ग्रामीण सड़क मार्ग का सफर तय कर अपनी खेतों को जा रहे थे। राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही ठूठीबारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ को भी दी गई। पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और अज्ञात अर्धजला शव को पोस्टमार्टम हेतु पंचनामा भर कर जिला मुख्यालय अस्पताल महराजगंज भेजने का निर्देश दिया।उक्त घटनास्थल पर मौजूद क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्य बली मौर्य,तहसीलदार निचलौल,थाना प्रभारी ठूठीबारी आदि पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Related posts

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (RSS) डॉ जावेद अख्तर को बनाया गया जिला संयोजक युवा प्रकोष्ठ

Abhishek Tripathi

नवसृजित ब्लाक मे लक्ष्मीपुर ब्लाक के रजापुर न्याय को शामिल किए जाने को लेकर डीएम को दिया गया ज्ञापन

Abhishek Tripathi

आर०के० इंटरमीडिएट कालेज में धूम-धाम से मनाया गया मातृ दिवस कार्यक्रम

Abhishek Tripathi

Leave a Comment