विकास क्षेत्र सिसवा के ग्राम सभा बेलभरियां में कोठीभार थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, ने चौपाल के माध्यम से गांव की समस्याओं को सुना पर निस्तारण का आश्वासन दिया लोगों ने गांव की समस्याओं की जानकारी थानाध्यक्ष को दी जिसमें गांव के छव्वी यादव ने कोटेदार द्वारा राशन न देने या कम देने की शिकायत दर्ज कराई वहीं भरथ भारती ने गांव के घुर गढ्ढा को लेकर एक व्यक्ति द्वारा कब्जा करने की शिकायत की गयीं।लोगों ने विद्यालय के पास भैस बाधने से आने जाने में दिक्कत होने की शिकायत की।
गांव के मोहन हरिजन ने जमीन विवाद की शिकायत की जिसका निस्तारण थाना प्रभारी ने मौके पर जा कर किया ।
इस मौके पर गांव के राहुल तिवारी, कैलाश यादव प्रधान पति शम्भू गुप्ता रामदौड़ गौड जादू यादव, भान सिंह, मिठाई ,रामकिशोर गौड़,
सिपाही चंदन गौड़, अंकित शुक्ला, प्रमोद यादव, अंकुर सिंह, चंदन , आदि लोग मौजूद रहे।
Related posts
- Comments
- Facebook comments