Unity Indias

महाराजगंज

बेटियों व महिलाओं को विकास के समुचित अवसर देने जरूरी- रामजीशरण राय



स्वदेश संस्था व महिला एवं बाल विकास के संयुक्त तत्वावधान में ललौआ में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विशेष ग्रामसभा का आयोजित।

दतिया, मध्यप्रदेश।

विभिन्न स्तरों पर जैंडर भेद को समाप्त करने व बेटियों और महिलाओं को संरक्षण के अधिकार व समुचित विकास के अवसर मुहैया कराने के साथ ही सुरक्षित वातावरण मुहैया हो सके इस उद्देश्य बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत अरविंद उपाध्याय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशन में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति (नवांकुर संस्था) दतिया के तत्वावधान में चयनित ग्रामों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन सतत रूप से किया जा रहा है।
ग्राम ललौआ में आयोजित विशेष ग्राम सभा में विभाग व संस्था के संयुक्त रूप गठित आयोजक दल द्वारा समुदाय को बेटियों के महत्व एवं उनके सामाजिक विकास, लिंगानुपात संतुलन में योगदान, त्याग और समर्पण के बारे में जानकारी दी जारही है। साथ ही स्वस्थ समाज में महिला-पुरुष समानता, समता, उनके प्रति सुरक्षा और संरक्षण का वातावरण में निर्मित हो सके।
अभियान के अंर्तगत बलवीर पाँचाल व श्रीमती दीक्षा लिटौरिया सामाजिक कार्यकर्ता ने विभागीय योजनाओं लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, मातृत्व योजनाएं आदि महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
अभियान के तहत दतिया जिले के दतिया ब्लॉक के ग्राम ललौआ में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के ग्रामसभा का आयोजन संस्था संचालक रामजी शरण राय के मार्गदर्शन में किया गया। श्री राय ने कहा कि बेटियों व महिलाओं को विकास के समुचित अवसर देने की अतीव आवश्यकता है।
अभियान के अंतर्गत ग्रामसभाओं में ग्रामीण महिला-पुरुष के साथ ही आयोजक दल अभियान प्रभारी बृजेंद्र कुमार, मोहनी परिहार, नरेन्द्र कुशवाहा, पीयूष राय, अभय दाँगी, अशोक कुमार शाक्य, प्रस्फुटन समिति के बलवीर पाँचाल आयुष राय, शिवम बघेल, नरेंद्र कुशवाहा, शिवा राय, उदय दाँगी आदि व विभागीय प्रतिनिधि हेमंत नामदेव, यशदीप राजपूत सम्मिलित रहे।
मुख्यमंत्री इंटर्न आकांक्षा लिटोरिया व ग्रामीण महिला पुरुष में प्रमुख रूप से खुशबू परिहार,
सपना परिहार, ज्योति परिहार, संतोषी विश्वकर्मा, पायल परिहार, रजनी परिहार, उषा परिहार, रचना परिहार,रानी शर्मा, भावना परिहार, नेहा सेन, सीता सेन, दीक्षा लिटोरिया, नेहा लिटोरिया, अरविन्द शर्मा, अभिषेक लिटौरिया, अनिकेत परिहार आदि उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी स्वदेश नवांकुर संस्था के संचालक/ सदस्य डीसीपीसी रामजीशरण राय द्वारा देते हुए बताया कि अभियान के तहत जिले के तीनों विकासखण्ड के चयनित ग्रामों में आयोजन श्रृंखला जारी रहेगी ताकि लिंग आधारित भेदभाव पर रोक लग सके। आयोजन के अंत में उपस्थित प्रतिभागियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की सामूहिक शपथ दिलाई गई।

Related posts

बड़े पिता के लड़के ने बेच दिया खेत शिकायतकर्ता पहुंचा डीएम ऑफिस

Abhishek Tripathi

भारत नेपाल सीमा पर 70 बोरी चावल बरामद

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन 

Abhishek Tripathi

Leave a Comment