Unity Indias

महाराजगंज

धार्मिक सौहार्द सप्ताह’ के रूप में मनाया जायेगा सौहार्द शिरोमणि सन्त डा०सौरभ का जन्मदिन



देश-विदेश में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम ।

गोरखपुर
धराधाम इण्टरनेशनल प्रमुख सौहार्द शिरोमणि मानद कुलपति सामाजिक सन्त एवम देहदानी डा. सौरभ पाण्डेय का जन्म दिन 31 मार्च, धराधाम परिवार, भारत सहित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक सौहार्द के रूप में मनायेगा ।इस अवसर पर देश-विदेश में पूरे सप्ताह सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक एवम् लोक कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित होंगे।
यह निर्णय धराधाम इण्टरनेशनल बोर्ड की बैठक में लिया गया। संस्था के सी.ई.ओ डा० प्रेम प्रकाश, धरा गवर्नर डा० शम्भू पवार,धरा निदेशक डा. एहसान अहमद ,कवयित्री एकता उपाध्याय राष्ट्रीय सह निदेशक एवम् धरा यूथ ऐम्बेस्डर इंजी. मिन्नत ने बताया कि 31 मार्च को वृक्षारोपण, 01 अप्रैल को स्वच्छता प्रेरक अभियान, ०२ अप्रैल को रक्त्तदान/देहदान जागरुकता, 03 अप्रैल को कवि सम्मेलन & मुशायरा, 04 अप्रैल को धार्मिक सौहार्द यात्रा, 05 अप्रैल को एक कदम मानवता का जागरूकता रैली तथा अन्तिम दिवस 06 अप्रैल 2023 को सम्मान समारोह देश-विदेश में आयोजित होंगे।

Related posts

पोस्को एक्ट का आरोपित गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

मनबढ़ों ने दुकानदार पर हमला बोल किया मारपीट

Abhishek Tripathi

निकाय चुनाव निष्पक्ष कराने के दृष्टिगत डीएम द्वारा किया गया बूथों का निरीक्षण

Abhishek Tripathi

Leave a Comment