Unity Indias

मनोरंजन

निर्माता सतेन्द्र तिवारी की पारिवारिक फिल्म’ मेरे हमसफर’ की पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुम्बई में स्टार्ट



आयुष मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म’ मेरे हम सफर’ की पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुम्बई के लोटस स्टूडियो में स्टार्ट कल यानी रामनवमी के शुभ अवसर पर फ़िल्म का पहला पोस्टर भी होगा रिलीज इसकी जानकारी फिल्म के निर्माता सतेन्द्र तिवारी ने दी। आपको बता दे कि इस फिल्म की सूटिंग उत्तरप्रदेश के भदोही में हुई है। आपको बता दे कि फिल्म की मेकिंग बड़े पैमाने पे किया गया है। जो कि आप सभी दर्शको को खूब पसंद आएगी।

फिल्म के निर्मता सतेन्द्र तिवारी है और निर्मात्री सोनालिका प्रसाद है , फिल्म के निर्देशक सूरज गिरी है , डीओपी प्रमोद पाण्डेय है , मारधाड़ दिनेश यादव का है , संकलन आलोक सिंह है , नृत्य कानू मुखर्जी व विवेक थापा है , संगीतकार एस कुमार है , लेखक एबी मोहन ने अपने कलम से शानदार कहानी को लिखे है , फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक है।

फिल्म के मुख्य भूमिका में विमल पांडेय , सोनालिका प्रसाद , मनीषा यादव , अनूप अरोड़ा , विद्या सिंह , जयप्रकाश सिंह , नीलम पांडेय , उदय श्रीवास्तव , सोनू पांडेय , साहब लालधारी जैसे दिग्ग्ज कलाकार आप सभी को एंटरटेनमेंट करेंगे।

Related posts

फार्म हाउस पर काम करने वाले नौकर के पिता के निधन पर जैकी श्रॉफ ने पुणे जाकर मनाया शोक।

Abhishek Tripathi

भोजपुरी की जानी मानी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने की आत्महत्या – जाने क्यों

Abhishek Tripathi

भारत की हार से मायूस हुई जनता

Abhishek Tripathi

Leave a Comment