Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
Uncategorized

निर्माण कार्य व सामग्री क्रय में अनियमितता पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबित


मुख्य विकास अधिकारी ने की थी ग्राम पंचायत मथुरा नगर की जांच, कमी मिलने पर कार्रवाई के दिए थे निर्देश।

मनीष यादव

महराजगंज: फरेंदा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मथुरा नगर मेें निर्माण कार्यों व सामग्री के क्रय में अनियमितता पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी हेमंत कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है। इससे पूर्व मामले में जिलाधिकारी ने कुछ दिन पूर्व प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा था।
स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण मेें चयनित ग्राम पंचायत मथुरा नगर में निर्माण कार्यों को कराने के लिए 54 लाख 67 हजार की धनराशि सीमा निर्धारित की गई। जिसकी तुलना में ग्राम पंचायतों की ओर से कार्यों का 47 लाख 28 हजार भुगतान भी कर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने 21 मार्च को गांव के निरीक्षण में पाया कि सामुदायिक शोकपिट निर्माण, नाली निर्माण के साथ ही स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्रय किए गए सामुदायिक कचरा पात्र, प्लास्टिक बैग व ई रिक्शा मामले मेें अनियमितता की गई है। जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि गांव में निर्माण कार्य व सामग्री क्रय में अनियमितता की पुष्टि होने पर ग्राम विकास अधिकारी हेमंत कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

Related posts

जापान के प्रधानमंत्री पर एक दौरे मे बढ़ा हमला सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Abhishek Tripathi

अब पंचायतों का काम नहीं देखेंगे आरईडी इंजीनियर*

Abhishek Tripathi

दो वारंटी गिरफ्तार,भेजा जेल

Abhishek Tripathi

Leave a Comment