महराजगंज रिपोर्टर
महाराजगंज l राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार और वसुधा निधि संस्थान गोरखपुर के तत्वाधान में परतावल विकासखंड के सिसवा मुंशी की स्थिति रफीउल्लाह खान इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में विज्ञान मेले के समापन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक पनियरा श्री ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि वैज्ञानिकों वैज्ञानिकों ने भारत को शक्तिशाली बनाया है आज पूरी दुनिया भारत का अनुसरण कर रही है, आज ब्रिटेन के प्रयासों का प्रक्षेपण भारत कर रहा है देश के लिए गौरव के पल है।
वसुधानिधि संस्थान गोरखपुर के निदेशक नागेंद्र मणि पाठक ने कहा कि विज्ञान के बल पर भारत एक बार फिर विश्व गुरु बंधने के करीब है वह दिन दूर नहीं है जब भारत विश्व का नेतृत्व करेगा l उन्होंने कहा भारतीय औषधिओ की पूरी दुनिया में जबरदस्त मांग है कोरोना के दौरान ने भारत के पुराने काढ़े पूरे देशो की मांग रही और अतीत गौरवशाली परंपरा को पुनः
स्थापित करने को बाल मिला।
जिला विज्ञान क्लब के पूर्व समन्वयक विमल कुमार पांडे ने कहा कि भारत सरकार विशेष प्रयास करके देश के कोने कोने में विज्ञान के प्रचार प्रसार के लिए विज्ञान मेंले का आयोजन कर रही है।
युवा समाज सेवी सुनील मिश्र ने विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में शिक्षा जारी रखने के लिए प्रेरित किया और कहा कि आज भारतीय वैज्ञानिकों के बल पर भारत और पूरी दुनिया में एक महत्वपूर्ण वो काम किया है।
रफीउल्लाह इंटरमीडिएट कॉलेज सिसवा मुंशी के प्रबंधक तुफेल अहमद ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न प्रकार की चलाई जा रही योजनाओं के विषय में प्रकाश डाला, और कहा कि विद्यार्थी समर्पित भाव से भारत सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करके विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण मुकाम हासिल करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बलराम उपाध्याय ने किया तथा कहा कि महाराजगंज की उर्वर मिट्टी बहुत ही अच्छी है यहां के मेधावी विद्यार्थी सभी क्षेत्रों में प्रयास कर रहे हैं और निश्चित रूप से यह आयोजन विद्यार्थियों को प्रेरित करेगा। इस अवसर पर विज्ञान संचारक रोहित गुप्ता प्रधानाचार्य श्रवण प्रजापति प्रभाकर प्रजापति संजू पांडे श्वेता गुप्ता मनसा पांडे वन्दना शर्मा विद्यार्थी सरफराज अहमद संजीव कुमार खालिद हसन कमलेश कुमार हेमंत मौर्या सहित गाने प्रमुख विज्ञान संघ नवाचार उपस्थित रहे l विज्ञान क्लब के पूर्व समन्वयक विमल कुमार पांडे ने बताया कि इस विज्ञान मेला में भाषण प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता सहित विज्ञान मॉडल प्रस्तुतीकरण के कार्यक्रम होंगे और विजई छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगाl
Related posts
- Comments
- Facebook comments