Unity Indias

Uncategorized

किसानों के मेहनत को आग ने जलाया ,गेहूं की जगह राख हुआ हासिल



उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा सिसहनियां व ग्राम सभा राजधानी के सिवान में आग लग गया जो देखते ही देखते करीब सिंहपुर के सिवान तक पहुंच गया इसके बाद गांव के अगल-बगल बगल बसने वाले सभी ग्रामसभा के लोगों ने हरकत में आते हुए आग बुझाने मे लग गए लेकिन उसके बाद भी आग बुझने का वाली न थी, हवाओं की रफ्तार के बीच आग की लपटे बढ़ते जा रहे थे इसके बाद ट्रैक्टर से खड़ी फसल को जोतने का काम किया गया व आग बढ़ती जा रही थी, जिसके बाद लोगों की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू नही पाया गया, काफी समय बाद जब दमकल गाड़ी भी पहुंची जिसके बाद आग पर पूरी तरीके से काबू पाया गया लेकिन इतने तक काफी देर हो चुकी थी और करीब 50 एकड़ खेत जलकर राख हो चुके थे इसके बाद ग्रामीणों चेहरे पर उनके पीछले दिनों का फल उड़ती हुई राख के रूप में उड़ती हुई मिली जिसका किसी को उम्मीद नहीं था।

Related posts

बेसिक शिक्षा परिषद की 69 हजार शिक्षक भर्ती-2018 में बड़े पैमाने पर आरक्षण का घोटाला हुआ- आफताब अहमद

Abhishek Tripathi

जनपद में प्रभारी मंत्री व राज्य मंत्री द्वारा जिले में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निवेशकों से की बात

Abhishek Tripathi

कैग रिपोर्ट में केंद्र सरकार द्वारा किए गए घोटालों की जांच करने के संबंध में आम आदमी पार्टी ने दिया महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment