Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
Uncategorized

किसानों के मेहनत को आग ने जलाया ,गेहूं की जगह राख हुआ हासिल



उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा सिसहनियां व ग्राम सभा राजधानी के सिवान में आग लग गया जो देखते ही देखते करीब सिंहपुर के सिवान तक पहुंच गया इसके बाद गांव के अगल-बगल बगल बसने वाले सभी ग्रामसभा के लोगों ने हरकत में आते हुए आग बुझाने मे लग गए लेकिन उसके बाद भी आग बुझने का वाली न थी, हवाओं की रफ्तार के बीच आग की लपटे बढ़ते जा रहे थे इसके बाद ट्रैक्टर से खड़ी फसल को जोतने का काम किया गया व आग बढ़ती जा रही थी, जिसके बाद लोगों की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू नही पाया गया, काफी समय बाद जब दमकल गाड़ी भी पहुंची जिसके बाद आग पर पूरी तरीके से काबू पाया गया लेकिन इतने तक काफी देर हो चुकी थी और करीब 50 एकड़ खेत जलकर राख हो चुके थे इसके बाद ग्रामीणों चेहरे पर उनके पीछले दिनों का फल उड़ती हुई राख के रूप में उड़ती हुई मिली जिसका किसी को उम्मीद नहीं था।

Related posts

आर० के० इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्रों ने वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला गोरखपुर में प्रस्तुत किया सौरमंडल का मीनी मॉडल

Abhishek Tripathi

फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए रणबीर कपूर को मिला दादा साहब फाल्के अवार्ड

Abhishek Tripathi

बीजेपी ने जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास की पत्नी उर्मिला देवी को बनाया महराजगंज नगरपालिका की प्रत्याशी

Abhishek Tripathi

Leave a Comment