Unity Indias

महाराजगंज

संदेहास्पद परिस्थितियों में युवक की मौत




सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पड़री ऊर्फ मीरगंज में बुधवार की रात एक युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई।मौके पर पहुंची चिउटहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों ने बताया कि युवक दयानंद ऊर्फ मंगरू उम्र करीब 30 वर्ष नशे का आदी था।माता पिता के गुजरने के बाद वह अपने हिस्से की करीब एक बीघा जमीन में 75 डिसमिल जमीन वह बेचकर शराब पीकर खर्च कर दिया था।शेष जमीन भी वह मंगलवार को एक व्यक्ति के हाथों बेचने के लिए निचलौल तहसील में गया था।जिसकी जानकारी उसकी पत्नी को हो गई।उसकी पत्नी ने अपने पिता खेसरारी निवासी दुर्गा को दिया।पिता को साथ लेकर तहसील में पहुंची उसकी पत्नी ने पति को खेत बेचने से मना किया तो वहीं दोनों की लडाई हो गई।किसी तरह मामला शांत हुआ और दोनों घर आ गए।नाराज पत्नी अपने दो बच्चों अंकुश( 5) वर्ष तथा शिवम ( 3)वर्ष को छोड़कर अपने पिता के साथ मायके चली गई।घर में दयानंद अपने दोनों बच्चों के साथ रात में सोया था।बुधवार की सुबह उसका बड़ा पुत्र अंकुश जगा तो पिता कोअपने पास नहीं पाकर उसे खोजते हुए बगल के कमरे के जंगले के पास गया तो देखा कि उसका पिता पंखे के कुंडी से लटक रहा है।जिसकी सूचना वह अगल बगल के लोगों को दिया।जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस सहित उसके ससुराल वालों को दिया।
चौकी प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।रिपोर्ट आने पर छानबीन कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

शांति पूर्वक अदा की गई ईदुल अजहा की नवाज 

Abhishek Tripathi

अधिकार पत्र से वंचित परिवारों को अधिकार पत्र दिलाए जाने के संबंध में दिया वन अधिकारी को ज्ञापन।

Abhishek Tripathi

उपनिरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में ग्राम सभा बढ़ैपुरवा में लगाई गई चौपाल ,घर-घर दीप जलाने की अपील, किए गए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

Abhishek Tripathi

Leave a Comment