Unity Indias

Search
Close this search box.
महाराजगंज

श्री राम जन्मोत्सव पर दिव्य शोभायात्रा, कलश यात्रा एवं भगवान प्रभु श्री राम की दिव्य झांकी निकाली गई।


संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश।

श्री राम जन्मोत्सव “भए प्रगट कृपाला दीनदयाला” रामनवमी के उपलक्ष्य में संस्कृति विभाग अयोध्या शोध संस्थान एवं जिला प्रशासन संत कबीर नगर में आज प्रातः 9:00 बजे स्थान समय माता मंदिर संत कबीर नगर से भव्य एवं दिव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा भगवान प्रभु श्री राम की दिव्य झांकी रामा टेक्निकल इंस्टीट्यूट संतकबीरनगर के डायरेक्टर रतन अग्रहरि के नेतृत्व में संपन्न हुई उपस्थित जनसमूह सदर विधायक अंकुर तिवारी जी धनघटा विधायक श्री गणेश चौहान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से शुभम राय भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र सुनीता अग्रहरी प्रांतीय उपाध्यक्ष बनर्जी लाल अग्रहरी भाजपा नगर अध्यक्ष जी सरदार जी आर्ट आफ लिविंग संजीवनी और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल संत कबीर नगर की तरफ से अमित जैन श्रवण अग्रहरी सुनील गुप्ता विनीत शारदा प्रिंस वर्मा अमित जायसवाल रितु जैन मीनू जैन श्वेता जैन ममता जैन नमिता चड्ढा च मंजू अग्रहरि अनीता खत्री गुड़िया सिंह ममता श्रीवास्तव ज्योतिका विश्वास आदि ने अपनी उपस्थिति ने इस शोभायात्रा की अनुपम शोभा बढ़ाई शहर के प्रमुख संगठनों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए इस शोभा यात्रा को सफल बनाया उसके बाद 11:00 से रामचरितमानस के बालकांड जन्म प्रसंग का पाठ कराया गया साथ ही साथ समय माता मंदिर परिसर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हनी कलाकारों और आमंत्रित कलाकारों ने सबका मन मोह लिया सोहर,कीर्तन भजन,अन्नप्राशन,कनछेदन इत्यादि गीतों की प्रस्तुति शिखा मेमोरियल संगीत सेवा संस्थान बस्ती डॉ रंजना अग्रहरि लोक गायिका के निर्देशन में संपन्न हुई भगवान राम पर आधारित नृत्य नाटिका भी विभिन्न सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई । कलाकार अर्चना गुप्ता मुस्कान राशि श्रीवास्तव इशिता सलोनी सागर पिंजला कृति अग्रहरी गिरिजेश आनंद गुप्ता अमन गुप्ता शेषमणि पांडे बृजेश तेज बहादुर अनंत सिंह ने अपने भजन और नृत्य से कार्यक्रम में समा बांध दी मयंक श्रीवास्तव जी के संचालन से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।

Related posts

रोजेदारों के रूह व जिस्म की हो रही ट्रेनिंग। 

Abhishek Tripathi

साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया।

Abhishek Tripathi

सरकारी और निजी स्कूलों में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment