Unity Indias

महाराजगंज

नवल परासी जनपद के उज्जैनी स्थित रामग्राम स्तूप में नेपाल पत्रकार महासंघ नवल परासी की केंद्रीय समिति की बैठक हुई संपन्न


राम ग्राम बौद्ध स्तूप की कायाकल्प की हुई चर्चा,नवल परासी डीएम, एएसपी रहे मौजूद



महराजगंज:ठूठीबारी नवल परासी जनपद के उज्जैनी स्थित रामग्राम स्तूप में नेपाल पत्रकार महासंघ नवल परासी की अध्यक्षता में केंद्रीय समिति की बैठक हुई। जिसमे बौद्ध स्तूप के कायाकल्प और विकाश पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान डीएम नवल परासी विश्व प्रकाश अर्याल, एसपी विनोद सिलवाल व सशस्त्र एसपी ज्ञानपति काजी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर प्रमुख धनपति यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नेपाल संस्कृत एवं पर्यटन मंत्रालय के अनुसार भगवान बुद्ध के अस्थि का आठ भाग में एक भाग नवल परासी के उज्जैनी स्थित राम ग्राम स्तूप के नाम से जाना जाता है। वही दूसरा और तीसरा भाग लुंबिनी और कपिलवस्तु में है। जिसमे लुंबिनी विकाश प्राधिकरण द्वारा लुंबिनी के विकास में सभी परियोजनाओं को धरातल पर उतारा गया लेकिन राम ग्राम स्तूप की उपेक्षा की गई। जिसका नतीजा 2600 वर्ष बीत जाने के बाद यहां आए हुए बौद्ध भिक्षुओं के लिए न तो रहने की व्यवस्था ना ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है। यही वजह है कि बौद्ध भिक्षु श्रद्धा के बावजूद यहां आने से कतराते है। लुंबिनी विकाश कोष के विज्ञ डा. हरी दोज राई ने लुंबिनी के साथ राम ग्राम स्तूप के विकास की प्रतिबद्धता पर बल दिया और बौद्ध संस्कृत पर विस्तृत चर्चा की। जिलाधिकारी विश्व प्रकाश अर्याल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्रालय द्वारा राम ग्राम स्तूप के विकाश संबधित जो भी गाइड लाइन है उसके सापेक्ष कार्य को अंजाम दिया जाएगा। इस दौरान नवल परासी पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष हरी शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उज्जैनी स्थित राम ग्राम स्तूप विकास समस्या की जिम्मेदारी समाज के चौथे स्तंभ को मिली है। इसी ज्वलंत समस्या के निदान और विकास को लेकर बैठक की गई है। पहली बार केंद्रीय समिति की बैठक जिला स्तर हुआ है। कार्यक्रम का शुरुआत नवल परासी नगरपालिका परिक्रमा प्रभातफेरी कर किया गया। इस मौके पर नवलपरासी पत्रकार संघ ने आठवां स्थापना दिवस मनाया।इस दौरान उपाध्यक्ष विपुल पोखरेल, समझना चौधरी, गोविंद आचार्य, सलाहकार निर्मला शर्मा, केशव पराजुली, पुरुषोत्तम सुवेदी, जान्हवी जोशी, टीकाराम गैरे, रमेश विष्ट, रोशन पूरी, मदन यादव सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

Related posts

अलीगढ़ आतंकी कनेक्शन को लेकर फरेंदा में एनआईए की छापेमारी

Abhishek Tripathi

नेपाल भेजे जा रहे सब्जी लदे बाइक के साथ पुलिस ने 15 को किया गिरफ्तार 

Abhishek Tripathi

हेरिटेज इंटरनेशनल एकेडमी में बच्चो ने मनाई 77वी वर्षगांठ, दिखाई अपनी कला

Abhishek Tripathi

Leave a Comment