Unity Indias

महाराजगंज

अज्ञात मिट्टी लदी डंफर ने बाइक सवार को मारा ठोकर, एक घायल




महराजगंज:निचलौल थाना अंतर्गत शीतलापुर चौकी क्षेत्र में आने वाले अमडी पुल के समीप बीती रात बाइक सवार दो व्यक्तियो को मिट्टी से भरे डंपर (ट्रक) ने टक्कर मार दी। उक्त घटना में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे नजदीकी अस्पताल ले जाकर उपचार कराया।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित द्वारा शीतलापुर चौकी पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया की ठूठीबारी थाना क्षेत्र निवासी जय प्रकाश पटवा व महेंद्र पटवा बुधवार की शाम करीब सात बजे अपने निजी बाइक से बैठवलिया के तरफ जा रहे थे, इसी बीच उधर से आ रही मिट्टी से भरे डंपर (ट्रक) ने शीतलपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत अमडी पुल के समीप बाइक सवार को ठोकर मार दी। डंपर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार जय प्रकाश पटवा गंभीर रुप से घायल हो गए तो वही महेंद्र को मामूली चोटे आई है। डंपर चालक हादसे के बाद गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला।
वही गाड़ी पर बैठे एक और शख्स धर्मेंद्र कुशवाहा है जो धमउर का रहने वाला बताया जा रहा है। ग्रामीणों के सहयोग से घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया। हालत बिगड़ते देख इलाज के लिए परिजन केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल महराजगंज के लिए रवाना हुए।
इस बाबत चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया की इस मामले में तहरीर मिली है, जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

सुख समृद्धि के लिए दीप दान  आयोजन,1001 महिलाओं, कन्याओं ने दीप जलाकर सुख समृद्धि की कामना की।

Abhishek Tripathi

सम्पूर्ण समाधान दिवस में अफसरों ने सुनी फरियादियों की शिकायत

Abhishek Tripathi

पं० दीन दयाल इण्टर कॉलेज में समारोह पूर्वक मनायी गयी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती

Abhishek Tripathi

Leave a Comment