पुरस्कार और मेडल जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित करता है।जो विद्यार्थी परिश्रम से पढ़ते हैं, सफलता एक दिन उनके कदम चूमती है।
उक्त बातें नव निर्माण इण्टर मीडिएट कालेज पिपरा बाजार में वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अरुण कुमार तिवारी ने कही।इस दौरान कक्षा एक से इण्टर मीडिएट तक के सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया गया।कक्षा एक की छात्रा दिव्या गिरी को अपने कक्षा तथा प्राइमरी सेक्शन टाप करने पर उसे विशेष सम्मान के रुप में प्रशस्ति पत्र, मेडल तथा अगले कक्षा की सम्पूर्ण पाठ्य सामग्री जैसे कांपी किताब आदि देकर उसे सम्मानित किया गया।इसी प्रकार जूनियर वर्ग को टाप करने वाली सरिता भारती को भी अगले कक्षा की पाठ्य सामग्री दी गई। जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को कापी तथा ज्योमेट्री बाक्स आदि देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया।इस दौरान संजय पटेल, आशुतोष सिंह, पुरुषोत्तम चौधरी,रमेश पाण्डेय, भावप्रकाश, विजय गुप्ता, विजय चौहान तथा रीना आदि उपस्थित रहे।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments