Unity Indias

महाराजगंज

माह-ए-रमज़ान में गुनाह माफ होते हैं – कारी अनस




गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।


मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर के शिक्षक कारी मोहम्मद अनस रज़वी ने बताया कि रहमत का अशरा चल रहा है लिहाजा हमें अपने गुनाहों की खूब माफी मांगनी चाहिए। माह-ए-रमजान में जो भी अपने मां-बाप के साथ एहसान करेगा अल्लाह उसकी तरफ निगाहे रहमत करेगा। जो कोई माह-ए-रमजान में किसी मुसलमान की हाजत यानी जरुरत पूरी करता है अल्लाह उसकी दस लाख हाज़त पूरी फरमाता है। जो इस माहे मुबारक में किसी बाल बच्चेदार फकीर को खैरात देता है अल्लाह उसके लिए दस लाख नेकियां लिखता है और उसके दस लाख गुनाह माफ फरमा देता है और दस लाख दर्जात बुलंद फरमाता है।
गौसिया जामा मस्जिद छोटे काजीपुर के मौलाना मोहम्मद अहमद निज़ामी ने कहा कि रमज़ान हमदर्दी व गम ख्वारी का महीना है। यह ऐसा महीना है जिसमें मोमिन का रिज़्क बढ़ा दिया जाता है। रमज़ान के महीने में की गई इबादत व नेकी का सवाब कई गुना हो जाता है।
————–

Related posts

जलसा ए दस्तर बंदी का इजलास हुआ संपन्न

Abhishek Tripathi

जिलाधिकारी की आकस्मिक समीक्षा में अनुपस्थित मिले 07 संविदा पर कार्यरत डाक्टरों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी

Abhishek Tripathi

तीस हजार की आबादी वाले ग्राम सभा बागापार को नगर पंचायत बनाने हेतु सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा डीएम के जरिए मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment