Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

माह-ए-रमज़ान में गुनाह माफ होते हैं – कारी अनस




गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।


मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर के शिक्षक कारी मोहम्मद अनस रज़वी ने बताया कि रहमत का अशरा चल रहा है लिहाजा हमें अपने गुनाहों की खूब माफी मांगनी चाहिए। माह-ए-रमजान में जो भी अपने मां-बाप के साथ एहसान करेगा अल्लाह उसकी तरफ निगाहे रहमत करेगा। जो कोई माह-ए-रमजान में किसी मुसलमान की हाजत यानी जरुरत पूरी करता है अल्लाह उसकी दस लाख हाज़त पूरी फरमाता है। जो इस माहे मुबारक में किसी बाल बच्चेदार फकीर को खैरात देता है अल्लाह उसके लिए दस लाख नेकियां लिखता है और उसके दस लाख गुनाह माफ फरमा देता है और दस लाख दर्जात बुलंद फरमाता है।
गौसिया जामा मस्जिद छोटे काजीपुर के मौलाना मोहम्मद अहमद निज़ामी ने कहा कि रमज़ान हमदर्दी व गम ख्वारी का महीना है। यह ऐसा महीना है जिसमें मोमिन का रिज़्क बढ़ा दिया जाता है। रमज़ान के महीने में की गई इबादत व नेकी का सवाब कई गुना हो जाता है।
————–

Related posts

एसडीएम और सीओ की छापेमारी में तस्करी की करीब 820 बोरी चावल, गेंहू बरामद

Abhishek Tripathi

पैगंबर की शान में गुस्ताखी करने वाले के खिलाफ तंजीमुल मकातिब ने दिया गृह मंत्री के नाम ज्ञापन

Abhishek Tripathi

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री व सांसद पंकज चौधरी को सौंपा ज्ञापन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment