अहमद रजा की रिपोर्ट
शितलापुर खेसरहा-निचलौल – महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा शितलापुर खेसरहा में विगत कई वर्षों से बना जलकल (पानी) टंकी द्वारा ग्राम वासियों को जलापूर्ति नहीं होती है। उक्त मामला प्रकाश में आरहा है। मिलीं जानकारी के अनुसार महराजगंज जिले के निचलौल ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा शितलापुर खेसरहा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेयजल योजना के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण कार्य लाखों रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है परन्तु पानी उपलब्ध कराने के नाम पर यह योजना फेल है। कई बार कार्यालय अभियंता निर्माण खण्ड उत्तर प्रदेश जल निगम महराजगंज उक्त मामले को मोबाइल फोन के जरिए अवगत कराया गया परंतु जिला अधिशासी अभियंता महराजगंज के कानों में जूं तक नहीं रेंगती है। बताया जा रहा है कि जलकल टंकी लगभग सन् 2017 का ही बना हुआ है ग्रामवासियों को पानी देने के नाम पर सरकार द्वारा पेयजल योजना फेल है। उक्त ग्रामवासी शुद्ध जल (पानी) पीने को बेकरार हैं परंतु पानी है कि ग्राम वासियों पीने के लिए मिलती ही नहीं। अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन कार्यवाही करती है कि कागजों में ही सिमट कर रह जाता है।
previous post
next post
Related posts
- Comments
- Facebook comments