मुंबई
मुंबई से सटे मीरा भायंदर महा नगरपालिका निगम के तरफ से माननीय विधायक प्रताप सरनाईक ने विधायक निधि से अनेक तरह के परियोजना का शुभारम्भ किये।
गोडदेव गांव में समाज मंदिर के निर्माण ।
लोकमान्य तिलक सभागार में प्रथम तल का निर्माण ।
नवघर स्कूल के मुख्य प्रवेश द्वार के लिए विभिन्न वास्तु कार्यों का निर्माण।
देवदेव समाज मंदिर में व्यायाम सामग्री की आपूर्ति ।
देवदेव जलाकुंभ के लिए मुख्य जल आपूर्ति चैनल का चालू होना।
विधायक प्रताप सरनाईक व आयुक्त व प्रशासक दिलीप ढोले ने किया. इस अवसर पर नगर अभियंता दीपक खम्बित, अपर नगर अभियंता सुरेश वाकोड़े, उप अभियंता, अवर अभियंता, पूर्व नगरसेवक, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।इससे स्थानीय नागरिकों मे खुशी का ठिकाना नहीं है।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments