जिया इन्फोकस फिल्म क्रिएशन, जिफक म्यूजिक के द्वारा भाग्यंवान फिल्म के पोस्टर का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। बाबा मोशन फिल्म्स के बैनर तले बन चुकी बेहतरीन इमोशनल और पारिवारिक फ़िल्म भाग्यवान के निर्माता सम्पूर्णना नंद त्रिपाठी (बन्टी बाबा) है।
जिसके निर्देशक संजय श्रीवास्तव
लेखक शकील नियाज़ी, संगीत अमन श्लोक का है,
कलाकार -, संजय पांडेय,राघव पांडेय, श्रुति राव,,अयाज खान,बब्लू खान,सोनिया मिश्रा,संजीव मिश्रा, राज दिवेदी और भी अच्छे अच्छे कलाकार हैं।इस फ़िल्म का ट्रेलर बहुत ही जल्द आप सभी को देखने को मिलेगा,और फिल्म भी सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी। मेरी आप सब से निवेदन है कि इस फ़िल्म को दर्शक अपना प्यार और आशीर्वाद जरूर देंगे।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments