Unity Indias

महाराजगंज

एसओजी,स्वाट और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना की जा रही जांच



क्राशर:अज्ञात अधजले शव का सात दिन बाद भी घटना का नहीं हुआ खुलासा

*28मार्च को सरसों के जलते डंठल में मिला था शव

*मामले में कोतवाली पुलिस ने नहीं दर्ज किया है अभी तक प्राथमिकी


महराजगंज:-ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 28 मार्च को मैरी बोदना मार्ग पर सुबह खेत के किनारे सरसों के जले डंठल में मिले अधजले शव की पहचान महिला के रूप में होने के बाद भी जांच की आगे की कार्रवाई सुन्य है। घटना कैसे हुई, कब हुई , उम्र आदि की पुष्टि के फोरेंसिक जांच रिपोर्ट विसरा प्रीसर्व लखनऊ भेजा गया है। घटना के पर्दाफाश के लिए एसओजी,स्वाट सहित कोतवाली पुलिस की टीम लगीं है लेकिन सातवें दिन भी कोई खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस अपनी तरफ से हर तरीका अपना रही है। लेकिन आरोपी पकड़ से दूर है। घटना में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
घटना की सूचना के बाद एसपी डॉ कौस्तुभ ने मौके पर पहुँच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया था। लेकिन नतीजा सिफर रहा। दिन दहाड़े सरेराह हुई घटना का खुलासा ना होने से लोगो में भय का माहौल है।
कोतवाली क्षेत्र के मैरी बोदना मार्ग पर 28मार्च मंगलवार की सुबह खेत के किनारे सरसों के जले डंठल में मिला अधजला शव बरामद हुआ था। इस बाबत कोतवाल जेपी सिंह ने बताया कि एसओजी, स्वाट,टीम भी घटना के खुलासे के लिए लगीं है पुलिस टीम ग्रामीणों के साथ लगातार जांच पड़ताल कर रही है।

Related posts

सड़क मार्ग चौड़ीकरण हेतु अधिग्रहित की गई भूमि का उचित मुआवजा देने के संबंध में जिलाधिकारी को दिया पत्र

Abhishek Tripathi

बाइक भिड़ंत में दरोगा समेत तीन घायल 

Abhishek Tripathi

आयुष्मान भारत के अंतर्गत आरोग्य मेले का किया गया आयोजन 50 मरीजों की हुई जांच

Abhishek Tripathi

Leave a Comment