महराजगंज:-ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के गडौरा चीनी मिल के पास बोलोरो व पीकप में जोरदार टक्कर हो गई जिससे गेहूं लदा पीकप पलट गया। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सोमवार की दोपहर ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के जमुई कला गांव से एक पीकप पर लदा गेहूं लेकर ड्राइवर लक्ष्मीपुर खूर्द जा रहा था की चीनी मिल के पास बोलोरो और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर रही है।
Related posts
- Comments
- Facebook comments