ग्राम मुरली थाना कॉलोनी में गांव के सटे मेन सड़क पर शराब की दुकान चल रही है भारतीय किसान मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष कैलाश प्रजापति ने डीएम को दिया ज्ञापन वह मांग किया कि शराब भट्टी को हटाया जाए क्योंकि शराब की दुकान की सट्टे 5 मीटर दूरी पर शंकर जी का मंदिर मां दुर्गा मंदिर है वह 50 मीटर दूरी पर राम जानकी मंदिर है जहां साधु संत रहते हैं मंदिर के सटे मेन रोड पर शराबियों का अड्डा बना रहता है जिससे आने जाने में परेशानी होती है शराब भट्टी होने के कारण बच्चे भी फेंके हुए बोतलों से शराब का सेवन कर रहे हैं जिससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है गांव के लड़कियों और बहू बेटियों को निकलना भी दूभर हो गया है उन्होंने जिलाधिकारी से अलग जगह शिफ्ट करने की मांग की है।
भारतीय किसान मजदूर संघ जिला अध्यक्ष ने डीएम को दिया ज्ञापन
previous post
next post
Related posts
- Comments
- Facebook comments