महराजगंज:- थाना बरगदवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा हरपुर पाठक शिव मन्दिर के पास से 1 व्यक्ति के कब्जे से50 शीशी अवैध नेपाली शराब पुलिस ने बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष बरगदवा के नेतृत्व में दिन सोमवार को दोपहर में थाना क्षेत्र मे हो रहे अवैध नेपाली शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु टीम द्वारा ग्राम हरपुर पाठक शिव मन्दिर के पास से रामवृक्ष पुत्र लोचन ग्राम बेलहिया टोला बड़हरा थाना बरगदवा के कब्जे से 50 शीशी अवैध नेपाली शराब बरामद कर गिरफ्तार किया। इसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 46/ 23धारा60/63 मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम एसओ श्री पुरुषोत्तम राव, उ0नि0 सुनील कुमार सिंह
का0 अनुज सिंह आदि मौजूद रहे।
Related posts
- Comments
- Facebook comments