Unity Indias

गोरखपुर

कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर ‘जय भारत सत्याग्रह’प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन



सतीश चौहान लैलूंगा


लैलूंगा,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार के निर्देशानुसार जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा विधायक चक्रधर सिंह सिदार प्रेस वार्ता प्रभारी युसूफ छाया सहित वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रेस वार्ता का आयोजन स्थानीय मंगलम भवन में किया गया। आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी युसूफ छाया ने बताया कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार में आम जनता की आवाज उठाने ,भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर अलोकतांत्रिक तरीके से चार बार के सांसद राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी गई जो की निंदनीय है साथ ही प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसियों ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता निरस्त किए जाने पर घोर आपत्ति जताई । इस दौरान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ओम सागर पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा, तमनार ब्लाक अध्यक्ष बिहारी पटेल, जनपद अध्यक्ष किरण पैकरा, उपाध्यक्ष लखन सारथी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रूपेश पटेल, सुरेश डगला, वीर सिंह राठिया, रामलाल पटेल, शौकी लाल प्रधान, पार्षद आदित्य बाजपाई, पार्षद कृष्णा जयसवाल, किसान कांग्रेस अध्यक्ष अंतो यादव, महामंत्री सतीश शुक्ला, महिला अध्यक्ष गीता पैकरा, ममता साहू, आईटी सेल अध्यक्ष जीतेंद्र ठाकुर, प्रमोद प्रधान, युवा अध्यक्ष आलोक गोयल, करुणा प्रधान, संपत गुप्ता, एनएसयूआई अध्यक्ष परमेश्वर बैरागी तेजस बंजारे, पांडव प्रधान, खगे प्रधान, विनय जयसवाल,नेतराम,आकृत सारथी, सतीश चौहान,रवि यादव,मनोज सुबरा,अप्रांश सिन्हा, शुभम गुप्ता,सानू खान, ऋषि नायक, आदि सहित अन्य कांग्रेसी एवं पत्रकार बंधु प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे।

Related posts

श्री गुरु नानक देव निशुल्क रक्तदान सेवा सोसायटी ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर में रक्तदान शिविर का किया आयोजन।

Abhishek Tripathi

अहमद इकबाल हॉस्पिटल एंड डायलिसिस यूनिट का हुआ उद्घाटन।

Abhishek Tripathi

एमडीनेट पीजी में उत्कृष्ट सफलता के लिए डॉ जबीहुल्लाह खान को बधाई।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment