महराजगंज:-पुलिस अधीक्षक डॉ. कौत्सूभ के निर्देश पर चलाये जा रहे अवैध नशीली दवाओं की तस्करी की रोकथाम को लेकर कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। मंगलवार की सुबह चंदन नदी के समीप बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने वाहन चेकिगं, अवैध तस्करी, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिगं के दौरान दो व्यक्तियों के पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवा बरामद की गयी। पकड़े गए युवकों की पहचान मुकेश पुत्र बिहारी प्रसाद निवासी महुअवा, अमरजीत पुत्र हरि ग्राम सोनरा थाना कोतवाली महराजगंज के रूप में हुई। वही युवको के पास से ब्रूफेन इंजेक्शन 395 शीशी व डाईजीपाम इंजेक्शन 400 शीशी प्रतिबंधित दवा पायी गयी। बरामद दवा के साथ दोनो अरोपितो धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चलाना कर दिया गया ।
कोतवाल जेपी सिंह यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 8:05 बजे चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति जाते हुए दिखायी दिए। जिनको रोक कर तलाशी लेने पर युवक के पास से प्रतिबंधित दवा पायी गयी। इस दौरान उपनिरीक्षक अजय कुमार, हेड का. मानिकचंद,का. नीलेशपांडेय, का. वैभव यादव मौजूद रहे।