क्राशर:फायर ब्रिगेड, पुलिस व ग्रामीणों के त्वरित सहयोग से आग पर पाया गया क़ाबू
महराजगंज:ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के जमुई कला के सीवान में भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी से किसान दीनेश और सुभाष के गेहूं के खेत मे आग लग गयी। आग से दोनो किसान का लगभग 75 डिसमिल खेत का गेहूं जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि फायर बिग्रेड , कोतवाली पुलिस सहित ग्रामीणों के त्वरित सहयोग से आग पर क़ाबू पा लिया गया। जिससे बड़ा नुकसान होने से टल गया। ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि भूसा बनाने वाले मशीन से आग लगा होगा।