Unity Indias

Uncategorized

विकास कार्य में सुंदरीकरण का सराहनीय कदम

 

संवाददाता:प्रदुमन कुमार

लक्ष्मीपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बोकवा में ग्राम प्रधान राम नाथ वर्मा के नेतृत्व में सालों से वंचित विकास काली मां अस्थान का सुंदरीकरण करवाया जा रहा है ग्राम सभा के लोगों की यह मनसा काफी पुराने थी, मां काली के स्थान पर सुंदरीकरण होने का सपना पूरा हो रहा है, ऐसा भी था जब गांव के लोगों को अपने आराध्य देवी को पूजने में व स्थान पर जाने में दिक्कत होती के चारों तरफ गंदगी व कीचड़ हुआ करते थे लेकिन इस सुंदरीकरण के बाद लोग अपने पूज्य करुणामई माता के दर्शन व आशीर्वाद ले सकेंगे जिसके साथ साथ ग्राम सभा के नागरिकों खासकर के युवाओं का सैर सेंटर जोन भी माना जा सकता है, जहां लोग शुद्ध वातावरण के साथ भगवान शिव व माता काली के दर्शन एक साथ कर सकेंगे सुंदरीकरण के बाद ग्राम सभा बोकोवा में यह दृश्य देखने लायक होगा।

Related posts

11 वर्षीय मासूम बच्चे को आवारा कुत्तों का झुंड किया लहूलुहान हुई मौत क्षेत्र में फैली सनसनी

Abhishek Tripathi

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज जनपद के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 791 जोड़ों का विवाह संपन्न

Abhishek Tripathi

चकबंदी लेखपाल का हुआ भीषण एक्सीडेंट त्यौहार पर मातम का माहौल

Abhishek Tripathi

Leave a Comment