Unity Indias

महाराजगंज

प्राथमिक विद्यालय द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चो ने निकाली रैली

महराजगंज:-ठूठीबारी कस्बे के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में स्कूल चलो अभियान के तहत विद्यालय के शिक्षक सहित बच्चो ने रैली निकाली। इस दौरान बच्चो के हाथो में स्लोगन लिखी तख्तियां के साथ चलते दिखाई दिए। कस्बे के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में बुधवार को स्कूल चलो अभियान के क्रम में स्कूली बच्चे कस्बे गलियों के वार्ड से होते हुए अभिवाहक माता पिता से अपने बच्चो को स्कूल में दाखिला कर उनको विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया वही शत् प्रतिशत नामांकन के लिए उपस्थित शिक्षको ने मौजूद अभिवाहक को जागरूक किया। कार्यक्रम के बाद विद्यालय के प्रबंध समिति की बैठक की गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका रंजिता मद्धेशिया, अध्यक्ष सावित्री, शिक्षिका चांदनी जाटव, शशिकला गुप्ता, मंजू गुप्ता, आंगनवाड़ी शारदा, सुधा देवी, सुमित्रा देवी उर्मिला देवी, मंजू देवी, विद्यावती, पंचायत मित्र विनय पांडेय, वरुण मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे

Related posts

पीजी कॉलेज के संस्थापक की हृदय गति रुकने से मौत

Abhishek Tripathi

समाजवादी पार्टी ने विद्या सागर यादव को महराजगंज जिले का पार्टी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया

Abhishek Tripathi

आचार संहिता लगते ही हटाए जाने लगे सभी दलों के होर्डिंग, बैनर व पोस्टर प्रशासन एलर्ट

Abhishek Tripathi

Leave a Comment