अहमद रजा की रिपोर्ट
महराजगंज ।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा जनपद महराजगंज के छोटी सी नन्ही बाल कलाकार सिसवा नगर पालिका परिषद् की रहने वाली 6 वर्षीय परी अग्रवाल को इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और नाम रौशन करने के लिए बहुत बहुत मुबारक दी। बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी महराजगंज सत्येन्द्र कुमार ने 6 वर्षीय नन्ही परी का उत्साहवर्धन करते हुए उसे गौतम बुद्ध की प्रतिमा पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया। और आगे भी अपने परिवार तथा जनपद का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया जिलाधिकारी महराजगंज सत्येन्द्र कुमार ने परी के माता पिता तथा उसके परिजनों को भी बधाई दी। परी ने तीन फरवरी को लखनऊ महोत्सव में कत्थक प्रस्तुति देते समय महज एक मिनट में कत्थक के अस्सी चक्कर लगाकर विश्व कीर्तिमान बनाया जिससे इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में उसका नाम दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि आयोजक मंडल ने कार्यक्रम के दौरान बनाये गये वीडियो को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकारड्स के वेबसाइट पर अपलोड किया था। संस्था द्वारा वीडियो को आधार बनाते हुए लगभग दो माह की प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत परी का नाम रिकार्ड में जोड़ दिया गया। जनपद महराजगंज के सिसवा नगर पालिका चित्रगुप्त नगर के रहने वाले मोहित अग्रवाल की 6 वर्षीय नन्ही परी जिसका नाम सांची उर्फ परी अग्रवाल है जिसे प्यार से परिजन परी कहकर बुलाते हैं। परी मलवरी कान्वेंट स्कूल में कक्षा दो में पढ़ती है। जिलाधिकारी महराजगंज सत्येन्द्र कुमार द्वारा बधाई शुभकामनाएं देने के दौरान परी के माता पिता के साथ साथ परी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।