Unity Indias

महाराजगंज

उप निरीक्षक मनीष पटेल के नेतृत्व में चोरी की तीन बाइक सहित दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

 

 

अहमद रजा की रिपोर्ट

 

शितलापुर-निचलौल-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार के कुशल दिशा निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्य बली मौर्य के पर्यवेक्षण में एंव प्रभारी निरीक्षक निचलौल आनंद कुमार गुप्ता के कुशल मार्ग दर्शन में एवं उप निरीक्षक पुलिस चौकी प्रभारी मनीष पटेल के नेतृत्व में मय हमराहीयों के साथ दिनांक 04.04.2023 की शाम अमड़ी पुल पर निचलौल पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनके पास से निचलौल कस्बे से चोरी की मोटर साइकिल मिली जिनकी जामातलाशी ली गयी तो अभियुक्त विशाल के पास से एक अदद चाकू व 2600/- रुपया तथा अरलेश के पास से 170 रुपया मिला तथा अभियुक्तगण की निशान देही पर इन्ही अभियुक्तगण के कब्जे से दो और चोरी की मोटर साइकिल मिली, अभियुक्तगण व वाहन तथा माल मसरुका को कब्जा पुलिस में लेकर नियमानुसार थाना हाजा लाकर अभियोग पंजीकृत कराकर अभियुक्तगण का चालान कर माननीय न्यायालय भेजा गया । अबैध कारोबार में संलिप्त दोनों शातिर अपराधी को निचलौल पुलिस द्वारा अथक परिश्रम व निष्ठा से कार्य करते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस प्रभावी कार्यवाही से क्षेत्र की सामान्य जनता द्वारा काफी सराहना की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम में 1. उपनिरीक्षक मनीष पटेल चौकी प्रभारी शितलापुर थाना निचलौल जनपद महराजगंज।

2. उपनिरीक्षक अनिल राय थाना निचलौल जनपद महराजगंज।3. उपनिरीक्षक अरुण कुमार थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।

4. हेड कांस्टेबल रामभरोस यादव।5. कांस्टेबल अनूप यादव। 6-कांस्टेबल नन्दलाल यादव थाना निचलौल जनपद महराजगंज मौजूद रहे।

Related posts

रेलवे ट्रैक के किनारे मिला महिला का शव 

Abhishek Tripathi

आग लगकर दो एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख। सदमें मे किसान। 

Abhishek Tripathi

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महराजगंज में आरोग्य मेला हुआ सम्पन्न

Abhishek Tripathi

Leave a Comment