Unity Indias

महाराजगंज

मानक विहीन सड़क निर्माण पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन

मुख्य एनएच मार्ग से तुरकहिया वाया चटिया मार्ग पर हो रहा पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य

 

महराजगंज:-ठूठीबारी मुख्य एनएच मार्ग से तुरकहिय वाया चटिया संपर्क मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराए जा घटिया निर्माण कार्य पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को रोक कर मानक अनुरूप काम करवाने की मांग की है। ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा के लिए वर्ष 1991 में मुख्य मार्ग से दो किमी तुरकहिया वाया चटिया गांव जाने के लिए लिंक मार्ग का निर्माण करवाया गया। जी बनाने के बाद से रख रखाव के अभाव में पूरी तरह जर्जर और बदहाल हो गया था। जबकि इस रास्ते से नेपाल भुजहवा के रास्ते दर्जन भर गांव नौनिया, लोहरौली, गडौरा, भरवालिया, बोदना, कडजा,चटिया लालपुर, लक्ष्मीपुर खुर्द, खेसरहा फार्म के लोग का आना जाना होता है। इसके साथ ही इस रोड पर नौनीया गांव के पास राजकीय महिला विद्यालय, फायर स्टेशन, मंडी, मिनी स्टेडियम, पावर ट्रांसमिशन का निर्माण कराया गया है। ग्राम प्रधान तुरकहिया श्रीमति सुभावती गुप्त, प्रधान नौनिया श्रीमति सुभावती यादव व ग्राम प्रधान चटिया गणेश प्रसाद सहित ग्रामीण केवल यादव, हरिलाल प्रसाद, मार्कण्डेय, राम निवास, जीत प्रसाद, हरिनारायण शर्मा, केदार, जड़ावती देवी, कुस्मावती देवी, खेदना देवी, सज्जन भारती व उदयराज ने कहा कि वर्षो बाद सड़क का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। ठेकेदार और जेई की मिलीभगत से मानक विहीन कार्य कराया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में होने नही दिया जाएगा। इस बाबत जेई परमात्मा सिंह ने कहा कि गुणवत्ता का पूरा ख्याल किया जाएगा। मानक के साथ कोई समझौता नहीं होगा।

Related posts

बाल मित्र कार्यालय का सीओ ने किया उद्घाटन

Abhishek Tripathi

प्रधान संगठन ने भुगतान के संबंध में जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम दिया ज्ञापन

Abhishek Tripathi

नि:शुल्क कैंसरकी प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन संपन्न

Abhishek Tripathi

Leave a Comment