पुलिस के पकड़ से दूर हैं अपराधी
28 मार्च को मैरी से बोदना जाने वाले मार्ग के गड्ढे में मिला था अधजला शव
नौ दिन बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा
महराजगंज:-ठूठीबारी 28 मार्च को मैरी बोदना मार्ग पर सुबह खेत के किनारे सरसों के जले डंठल में मिले अधजले महिला का शव की घटना के नौवें दिन भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पायीं। जिसको लेकर क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म है। ग्रामीण पुलिस के कार्य प्रणाली को शक की नजर से देख रहे हैं। वही घटना की वजह से वर्दी से लोगो का विश्वास गिरता जा रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मैरी से बोदना गांव को जाने वाली सड़क के गड्ढे में सरसों के डंठल से 28 मार्च दिन मंगलवार की सुबह एक अधजला शव देख लोगों की भीड़ जुट गई वहीं सूचना पर क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्यबली मौर्य, नायब तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी, ठूठीबारी कोतवाल जेपी सिंह यादव भी पहुंचे थे। एसपी डा. कौस्तुभ घटना स्थल पर पहुंच मातहतों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। घटना के पांचवें दिन पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद शव की पहचान महिला बताया गया । कोतवाल जेपी सिंह यादव ने बताया की घटना कैसे हुई, कब हुई , उम्र आदि की पुष्टि के फोरेंसिक जांच रिपोर्ट विसरा प्रीसर्व लखनऊ भेजा गया है। घटना के पर्दाफाश के लिए एसओजी, स्वाट टीम भी लगा दी गई है। पुलिस अपनी तरफ से हर तरीका अपना रही है। लेकिन आरोपी पकड़ से दूर है।