Unity Indias

गोरखपुर

नमाज़े तरावीह औरतों के लिए भी लाज़िम है – उलमा किराम

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। 

 

तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत द्वारा जारी रमज़ान हेल्पलाइन नंबरों पर सवाल-जवाब का सिलसिला जारी रहा। लोगों ने नमाज़, रोज़ा, जकात, फित्रा आदि के बारे में सवाल किए।

1. सवाल : क्या नमाजे तरावीह औरतों के लिए भी लाज़िम है? (अफरोज, सैयद आरिफपुर)

जवाब : जी हां। नमाज़े तरावीह औरतों के लिए भी सुन्नते मुअक्कदा (लाज़िम) है। (मौलाना मोहम्मद अहमद)

2. सवाल : रोजे की हालत में वुजू करते समय पानी हलक से नीचे उतर जाए तो? (नसीम, बसंतपुर)

जवाब: अगर रोज़ादार होना याद था और ये गलती हुई तो रोज़ा टूट जाएगा। (कारी मो. अनस)

3. सवाल : जकात की रकम किस्तों में दे सकते हैं? (आसिम, रहमतनगर)

जवाब : साल पूरा होने के बाद बिला उज्र ताखीर करना मकरूह है। हां अगर कोई शदीद मजबूरी हो कि रकम इकठ्ठी नहीं दे सकता तो किस्तों में भी देने से अदा हो जाएगी। (मुफ्ती मो. अजहर)

Related posts

कुश पूजा कर माताओं ने मांगी संतान की दीर्घायु।

Abhishek Tripathi

इंडियन ह्यूमन राइट ऑर्गेनाइजेशन ने 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।

Abhishek Tripathi

बसपा ने दिया व्यापारियों को सम्मान, सभी वर्गों की हितैषी है बसपा : नवल किशोर नाथानी

Abhishek Tripathi

Leave a Comment