संवाददाता:प्रदुमन कुमार
लक्ष्मीपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बोकवा में ग्राम प्रधान राम नाथ वर्मा के नेतृत्व में सालों से वंचित विकास काली मां अस्थान का सुंदरीकरण करवाया जा रहा है ग्राम सभा के लोगों की यह मनसा काफी पुराने थी, मां काली के स्थान पर सुंदरीकरण होने का सपना पूरा हो रहा है, ऐसा भी था जब गांव के लोगों को अपने आराध्य देवी को पूजने में व स्थान पर जाने में दिक्कत होती के चारों तरफ गंदगी व कीचड़ हुआ करते थे लेकिन इस सुंदरीकरण के बाद लोग अपने पूज्य करुणामई माता के दर्शन व आशीर्वाद ले सकेंगे जिसके साथ साथ ग्राम सभा के नागरिकों खासकर के युवाओं का सैर सेंटर जोन भी माना जा सकता है, जहां लोग शुद्ध वातावरण के साथ भगवान शिव व माता काली के दर्शन एक साथ कर सकेंगे सुंदरीकरण के बाद ग्राम सभा बोकोवा में यह दृश्य देखने लायक होगा।