डॉ० शाह आलम
शोहरतगढ़ – सिद्धार्थ नगर।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने चिल्हिया
थाने का वार्षिक निरीक्षण किया और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने निरिक्षण में लॉकअप, मेस, थाना कार्यालय,मालखाना, शस्त्रागार, बैरक स्नानगार और शौचालय आदि की साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।तत्पश्चात सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, भूमि-भवन रजिस्टर एवं मालखाना रजिस्टर-2022 का भी निरीक्षण किया। वाहन चोरी, लूट, नकबजनी,चोरी, महिलाओं से संबंधित होने वाले अपराध की घटनाओं की रोकथाम व रूटीन पैदल गश्त, वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों आदि की चेकिंग थानाक्षेत्र में प्रभावी तौर पर करते रहने का निर्देश दिया। निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने ग्राम प्रहरियों से मिलकर वार्ता किया।इस दौरान पुलिस सीओ शोहरतगढ़ गर्वित सिँह , वाचक पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह, प्रभारी निरीक्षक चिल्हिया शिवधारी सिँह आदि मौजूद रहे।