Unity Indias

उत्तर प्रदेश

परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने पति पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया। 

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

प्रार्थिनी सुनीता मिश्रा व नीशु तिवारी दीपक तिवारी के प्रकरण पर लागातार सतत् काउंसलिंग कर इनके बीच जो भी मनमुटाव हुआ था जिसमे पति व पत्नी को समझा बुझाकर फिर से एक किया गया है। ज्ञातव्य हो कि पति-पत्नी हसीं खुशी एवं बिना दबाव के एक दुसरे के साथ रहने को राजी हो गये । पति पत्नी आज के बाद अपनी सारी जिम्मेदारी एक साथ मिलकर निभाएंगे। इस प्रकरण को देखने में परिवार परामर्श काउंसलर काउंसलर प्रिया कुमारी, परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर प्रभारी श्री भूपेंद्र कुमार मिश्रा,हेड कांस्टेबल अनीता पांडे, उप निरीक्षक मिथिलेश कुमार, आरक्षी रेनू उपाध्याय आदि के द्वारा सफल प्रयास कर इस मामले को देखा गया। परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।।

Related posts

दरोगा को घूस लेते एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा

Abhishek Tripathi

बार एसोसिएशन के नेतृत्व में डीजीपी व मुख्य सचिव के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

Abhishek Tripathi

आई० ए० एस० स्टड़ी सेन्टर ने एक बार फिर UPPSC, PCS में अपना परचम लहराया है – चौधरी कैफुलवरा 

Abhishek Tripathi

Leave a Comment