आकांक्षा दुबे मौत के मामले मे फरार चल रहे भोजपुरी सिनेमा के गायक समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत 26 वर्षीय अभिनेत्री को कथित तौर पर धमकी देने का मामला दर्ज किया।
26 मार्च को वाराणसी के पास सारनाथ में एक होटल के कमरे में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के मृत पाए जाने के लगभग एक पखवाड़े के बाद, भोजपुरी गायक समर सिंह को इस मामले में तड़के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।
गाजियाबाद सिटी के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) निपुन अग्रवाल ने कहा कि गाजियाबाद पुलिस की मदद से वाराणसी पुलिस आयुक्तालय की एक टीम ने समर सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड के लिए गाजियाबाद की अदालत में पेश किया जा रहा है, जिसके बाद उसे वाराणसी ले जाया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी को गुरुवार रात गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन इलाके में चार्मेस कैसल सोसाइटी के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया