Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

दबंग व्यक्तियों द्वारा महिला के साथ किया गया दुष्कर्म का प्रयास,दी जान से मार देने की धमकी

महिला ने लगाई पुलिस अधीक्षक महराजगंज से न्याय की गुहार*

ताबरेज खान की रिपोर्ट

पुरन्दरपुर – महराजगंज ।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा ताल्ही की रहने वाली राधिका देवी पुत्री राजपति ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार राधिका देवी पुत्री एसपी को पत्र देकर राजपति ने बताया कि दिनांक 22.03.2023 को समय करीब 09 बजे सुबह केदार पुत्र जोगिन्दर, विश्वनाथ पुत्र जोगिन्दर, जोगिन्दर पुत्र ओरी पुरानी विवाद को लेकर मेरे घर में घुस आये, गाली गुप्ता देते हुये मुझे जमीन पर पटक दिये मेरा कपड़ा फाड़ कर स्तन दबाने लगे व मेरा ओठ काट लिया तथा बलात्कार करने का प्रयत्न कर रहे थे कि मेरे द्वारा शोर मचाने पर मेरी माँ इसरावती व बहन गुड्डी बीच बचाव करने पहुँची तो उपरोक्त दबंग व मनबढ़ व्यक्तियों ने मेरी माँ व बहन को बुरी तरह से मारे पीटे, जिससे गम्भीर चोटे आयी है व मौके पर बेहोश हो गयी। जान से मारने की धमकी देते हुये उपरोक्त सभी लोग भाग गये।महिला के घर वाले वाले स्थानीय थाने पर सूचना देने गये तो वहाँ के पुलिस द्वारा एक सादा पन्ने पर हस्ताक्षर कराकर दवा इलाज के लिये भेज दिया गया । दवा इलाज से फुरसत पाकर जब पीड़ित महिला स्थानीय थाने पर न्याय पाने हेतु स्थानीय पुलिस के द्वारा मुल्जिमानों के नाजायज दबाव में आकर घटना को अल्पकृत कर मु0अ0सं0 86/ 2023 अन्तर्गत धारा 323, 504, 506, 354 आई०पी०सी० में दर्ज कर लिया है जबकि मेरे साथ उपरोक्त लोगों ने जो गलत किया गलत किया है। स्थानीय पुलिस द्वारा न तो मुल्जिमानों को गिरफ्तार किया जा रहा है और न ही पीड़ित महिला के गवाहों का बयान ही लिया जा रहा है। मुल्जिमान सुलह बनाने के लिये दबाव बना रहे है और कह रहे है कि अगर सुलह नहीं करोगी तो तुमको व तुम्हारे परिवार वालों को जान से मार डालूँगा।पीड़ित महिला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महराजगंज से मिलकर अपनी आपबीती बताई तो उन्होंने जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात बताई।।

Related posts

निचलौल पुलिस द्वारा चोरी की चार बाइक के साथ दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

पीएसीएल कंपनी में जमा निवेशकों के पैसे को एक्ट 2019 के तहत भुगतान हेतु काउंटर खुलवाने के संबंध में दिया डीएम को ज्ञापन

Abhishek Tripathi

सात साल के उम्र में अरशद ने रखा माहे रमज़ान का रोज़ा

Abhishek Tripathi

Leave a Comment